इस बारिश की तरह
इस बारिश की तरह


इस बारिश की तरह,
मेरी रूह में तेरी हर
तड़प बस जाये,
साँस हो मेरी ओर
दिल तेरा धड़क जाये,
दीदार करती रहूं में तेरा,
और ये तुम्हारी सांसो
में थम जाये,
तुमारी आँखों का नशा,
मेरे दिल की चिंगारियों
को बुझाये,
और मेरे होंठो की लाली
तेरी रूह में बस जाये,
इस बारिश की तरह
तेरा दीदार करती रहूं मै
तेरा
और तू
मुझमे कुछ इस तरह बस जाये
रूह तुम और सांस में बन जाऊं