इरादा
इरादा
दुनिया का इरादा कुछ भी हो ,
हमारा इरादा पक्का हैं,
हम पाकर रहेंगे मंजिल अपनी,
राहों में शूल कितने भी हो।
पार करेंगे हर बाधा को ,
लड़ जायेंगे किस्मत से भी,
समझौता नहीं करेंगे हम कभी,
अपनी अस्मत से।
बेआबरू ना होंगे कभी ,
छोटी मोटी तकलीफों से,
सारे अरमान पूरा करेंगे,
ना डरेंगे कभी बेईमानों से।