इंतजार
इंतजार
हाँ, मैंने भी तेरा इंतजार किया था,
तेरे ही लिए खुद को बेकरार किया था।
खबर भी नहीं थी तुझे शायद,
उस वक्त भी तेरा दीदार किया था।
तू कहती थी तेरा प्यार कीमती है,
फिर भी हमने तुझे इनकार किया था।
वक्त गुजर गया और सदियाँ भी बीती,
बंजर दिल में तूने बरसात की थी।
तेरे रूप से हम वाकिफ ही न थे,
पर फिर भी तूने कत्ल-ए-आम किया था।
अब तो तुझे हमारी फिक्र ही नहीं है,
पर एक दिन इजहार खुले आम किया था।
आज हम तेरा इंतजार करते रहते हैं,
क्योंकि कभी तूने भी इंतजार किया था।

