इकरार
इकरार
तुम से प्यार का इजहार कर रही हूँ,
तुम से ये प्यार इकरार कर रही हूँ।
तुम्हारी निगाहों को मैं पढ़ रही हूँ,
अपने दिल की बात तुमसे कह रही हूँ।
दिल की कुछ हसरतें बयान कर रही हूँ,
तुम्हीं में खो कर तुम्ही से प्यार कर रही हूँ।
इकरार तुम से प्यार का इजहार कर रही हूँ,
इन्कार मत करना दिल की बात कह रही हूँ।
विश्वास नहीं होता था कभी तेरे प्यार पर मुझे,
कुछ तो है तुम मे तुम मे ही खोई जा रही हूँ।
दिल की धड़कने तेरे नाम से बढ़ती है मेरी,
मन ही मन मुस्कराते हुए इकरार कर रही हूँ।
इजहार ए इश्क की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
प्यार तुम से है बेशुमार इंतजार कर रही हूँ।
लगता था बहुत डर मुझे दिल की बात कैसे कहे,
इकरार ए जुर्म अपनी जुबान से लो आज कर रही हूँ।
सपने सारे मेरे पल भर मे अब हौले से सजने लगें,
मुहब्बत में तुझ दिल का शाहजहाँ बना रही हूँ।
