इक वादा
इक वादा
आओ इक वादा हम दोनों मिलकर करे
साथ निभाएंगे हम आखिरी साँस तक
आओ इक वादा हम दोनों मिलकर करे
झूठ कभी ना हम दोनों बोलेंगे एक दूजे से
आओ इक वादा हम दोनों मिलकर करे
रिश्ता अपना प्यार से निभाएंगे हम
आओ इक वादा हम दोनों मिलकर करे
शक जैसी बीमार ना आएगी हमारे दरमियाँ
आओ इक वादा हम दोनो मिलकर करे
ज़माने की नही अपने दिल की सुनेगे हम दोनों
आओ इक वादा हम दोनों मिलकर करे
हर वादा अपना जीवन भर निभाएंगे हम

