ईश्वर का वरदान
ईश्वर का वरदान


जननी तुम हो
अभिभावक तुम हो
प्रथम गुरु तुम हो मेरे।
पिता तुम हो
पालक तुम हो
साहस व संकल्प तुम हो मेरे।
जीवनदाता तुम हो
संरक्षक भी तुम हो
पथप्रदर्शक तुम हो मेरे।
प्रेरणा तुम हो
जीवन-आदर्श तुम हो
संघर्ष की शक्ति
तुम हो मेरी।
नैतिकता की शिक्षक तुम हो
मानवता की परिचायक तुम हो
इस जीवन का आधार तुम हो मेरे।
पहचान तुम हो
सम्मान-अभिमान तुम हो
ईश्वर ने दिया, वो वरदान तुम हो मेरे।