STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Tragedy

हसरत

हसरत

1 min
267

जिंदगी की हर हसरत यहां पे झूठी है

जितना पकड़ा वो रेत हाथों से छूटी है

हम देखते रह गये आंखों के सामने ही,

हमारे हाथों की लकीरें बेवक्त ही टूटी है

जिसने शीशा बनकर रिश्ता निभाया है, 

उसकी क़िस्मत सदा ही यहां पे फूटी है

जिंदगी की हर हसरत यहां पे झूठी है

जितना पकड़ा वो रेत हाथों से छुट्टी है

हसरतों को तोड़ा,आंसुओ को छोड़ा,

वो बना,ख़ुद की मृत संजीवनी बूटी है

पत्थरों के बीच झरना,वो ही बनता है,

जिसने फूलों को शूलों से दी छुट्टी है

आंखों में उसके होती यहाँ पे ज्योति है,

जिसने ईमानदारी से निभाई ड्यूटी है

उसकी यहाँ पे हर हसरत पूरी होती है

जो पानी पे चलाता सत्य-नाव अनूठी है!


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Tragedy