STORYMIRROR

B. sadhana

Fantasy Inspirational

4  

B. sadhana

Fantasy Inspirational

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना

1 min
860

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

ना किसी से कोई शिकायत हो

ना किसी से कोई मुश्किल हो

ना किसी से कोई दुश्मनी हो


उड़ते उड़ते हुए जाना है

यह वहा जाना है

हर एक कोने में  

खुशियां फैलाना है

झुमके, खेलके, मुस्कुराके

उड़के जाना है


हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

ठंडी ठंडी हवाएं चारों ओर

मुस्कुराते चेहरे हर जगह

खिले खिले खूबसूरत फूल राहो में


हरे भरे पेड़ हो चारों ओर

धन दौलत से भरा हर घर

परिवारों से जगमगाती हर घर

मायूस चेहरे दिखे ना कई


 हर सपने से सुंदर मेरा सपना है

जहां कोई अमीर या गरीब ना हो

 कोई काला या गोरा ना हो

 कोई बड़ा या छोटा ना हो

कोई खूबसूरत या बदसूरत ना हो

किसी पर भी किसी तरह की जुल्म,

तनाव शोषण ना हो


हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है


क्योंकि इसमें सब के रंग सहज है,

 ना कोई फिका ना कोई गहरा 

सब एक समान है

और सब को अपना हक मिलना चाहिए

सबके चेहरों पर खुशी कायम रहनी ही है

ना कोई भूखा हो 

ना कोई भे घर,

बस यही मेरी सपना है


हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है

रोंगो से बरा,दुख से परे,खुशियोंके करीब,

मंज़िल के करीब उन भावनाओं का रंगों से भरा है

हर एक सपने से सुंदर मेरा सपना है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy