हर औरत में
हर औरत में
संसार की हर औरत में,
देवियाँ सदैव दिखती है।
संसार की हर औरत में
हमें मदर टेरेसा दिखती।
संसार की हर औरत में,
कोकिला लता दीदी भी।
संसार की हर औरत में,
कभी दुर्गा माँ दिखती है।
संसार की हर औरत में,
लक्ष्मीबाई भी दिखती है।
संसार की हर औरत में,
राधे-सीते माँ दिखती है।
संसार की हर औरत में,
उर्मिला देवी दिखती है।
संसार की हर औरत में,
स्नेही ममता दिखती है।
