हक़ है तुम्हें
हक़ है तुम्हें
हक़ है तुम्हें मुझसे रूठ जाने का,
पर जब मनाऊँ मान जाया करो।
हक़ है तुम्हें दूर निकल जाने का,
पर जब पुकारुं लौट आया करो।
और हक़ है तुम्हें मुझे सताने का,
पर प्यार से गले भी लगाया करो।
हक़ है तुम्हें मुझसे रूठ जाने का,
पर जब मनाऊँ मान जाया करो।
हक़ है तुम्हें दूर निकल जाने का,
पर जब पुकारुं लौट आया करो।
और हक़ है तुम्हें मुझे सताने का,
पर प्यार से गले भी लगाया करो।