STORYMIRROR

Vijaykant Verma

Romance

3  

Vijaykant Verma

Romance

होलिका आज जलाना है

होलिका आज जलाना है

1 min
252


होलिका आज जलाना है

जग से पाप मिटाना है,


दुर्जन जन से पटी है धरती

सत कर्मों का हनन हुआ

झूठ ने अपने पांव पसारे

सच्चाई का दमन हुआ,


झूठ का दम्भ मिटाना है

होलिका आज जलाना है,


हिंसा और आतंक के आगे

मानवता का कत्ल हुआ

धरम की आड़ में खून बहाया

कैसा यह अनर्थ हुआ,


अमन का ध्वज फहराना है

होलिका आज जलाना है,


होलिका का संदेश है यह

बुरा कभी ना करना तुम

चलना सत की राह सदा तुम

ईश्वर का पैगाम है यह,


प्रेम की जोत जगाना है

होलिका आज चलाना है।




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance