STORYMIRROR

pawan Mohakul

Romance

3  

pawan Mohakul

Romance

होली

होली

1 min
219

रंगो से तुमने होली खेली होगी कई बार

इस बार तुम्हे इश्क़ में भिगाकर छोड़ जाऊंगा ।


होटों को रंग लगाना तुम आपनी लिपस्टिक से

में गालों पर तुम्हारी पान के रंग छोड़ आऊंगा ।


बाहों में भरना और भर कर भींचना एक बार

में आसूं के नशा कुंते पर तुम्हारी छोड़ आऊंगा ।


में होली खेलता नहीं कभी ये जानती हो तुम

पर तुमको आपने रंग में डुबाकर छोड़ जाऊंगा ।


रंग से तो तुमने होली खेली होगी कई बार

इस बार तुम्हे इश्क़ में भिगाकर छोड़ जाऊंगा ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance