STORYMIRROR

pawan Mohakul

Inspirational

3  

pawan Mohakul

Inspirational

नर शक्ति

नर शक्ति

1 min
138

आंसू पीकर, दर्द सहकर,

चुप रहकर मुस्कुराना

सीख सकता हूं मैं।


बिना रुके, बिना थके

रोज वही काम करके 

सबको खुश रखना

सीख सकता हूं मैं।


कितना अच्छा हूं 

मैं अपनों के लिए

खुद को खुद से

दूर कर देता हूं मैं


खुद को खुद में 

दफन कर

जिन्दा रहना

सीख सकता हूं मैं।


कोई मुझ सा

ना बने कभी,

ये दुआ हर रोज 

करता हूं मैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational