STORYMIRROR

SUNIL JI GARG

Comedy

4  

SUNIL JI GARG

Comedy

होल थिंग इज़ दैट कि भैया

होल थिंग इज़ दैट कि भैया

1 min
338

इससे बढ़कर कई चीज़ें लोग बताते 

असल ज़िन्दगी वे इसके साथ बिताते 

नैतिकता की बड़ी बड़ी सब बातें करते 

जिसके पास ये है, सब सर को झुकाते 


यूँ तो कई देवियाँ हम पूजा करते पर 

सबसे ज्यादा इस देवी को देते सम्मान 

बनिये सबसे अधिक जानते ऐसा कहते 

इसके बिना न चलती है कोई दुकान


इसका अलग मंत्रालय सरकार चलाती 

बजट इसी का आता है हर साल निराला 

इसके बारे में बातें करता दुनिया जहान

हर देश में इसका रहता है बोलबाला


अब कितना खेलूँ इसके बारे में के.बी.सी.

आप जीत गए हैं इतना, ये है मधुर गीत 

इसके बारे में होल थिंग है ऐसी भैया 

सबसे बड़ा रुपैया, जग की ऐसी रीत.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy