हमसे मिला करो
हमसे मिला करो
थोड़ा कम थोड़ा ज्यादा
हमसे मिला करो
थोड़ा कम थोड़ा ज्यादा प्यार हमसे भी जताया करो
हम तुम्हारे अपने है हमसे भी
अपने गमों को बताया करो
कुछ पल सुकून के हमारे साथ भी बिताया करो
तरस जाते है हम तुम्हारे दीद को
अपना चांद सा मुखड़ा कभी हमें भी दिखाया करो।।

