STORYMIRROR

हमको क्या पता मोहब्बत है क्या

हमको क्या पता मोहब्बत है क्या

1 min
2.4K



हमको क्या पता मोहब्बत है क्या,

हमने तो बस बेवफाई देखी ।


जिसे अपना समझा, दिल में बसाया,

वह अपना न था, दिल पर वार कर गया,

आँखों में मेरे, आँसू छोड़ गया ।


बेकार में यूँ तारीफ ना करना,

झूठी तारीफ से दिल ना बहलाना,

दिल तोड़ के लोग करते हैं बहाना,

कुछ ऐसा ही है, ये ज़ालिम ज़माना ।


हमको क्या पता मोहब्बत है क्या,

हमने तो बस बेवफाई देखी ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama