हमेशा
हमेशा
मेरी दुआओं में तुम रहोगे हमेशा
मैं तुमसे प्यार करूँगा हमेशा
मुझे तुम्हारा ख्याल रहेगा हमेशा
तुम्हारी याद आयेगी हमेशा।
जाने कैसे वादे कर गए कुछ लोग
नादानी में सच से मुकर गए वो लोग
क़ुदरत की बनायी सांस लेने
लायक हवा नहीं रही हमेशा।
align-justify">
ये खूबसूरत दुनिया
खूबसूरत नहीं रही हमेशा
वक़्त गुज़र ही जाता है,
भावनायें बदल ही जाती हैं।
कैसे निभायेंगे ये वादे
जब हम ही नहीं रहेंगे हमेशा
पर मुश्किल वक़्त में जीने का
हौसला बढ़ाते हैं ये वादे
काश बढ़ाते रहे हमेशा।