STORYMIRROR

Sunita Katyal

Abstract

3  

Sunita Katyal

Abstract

हमेशा याद रखना

हमेशा याद रखना

1 min
244


कुछ बातें होती है गौर तलब

उन्हें हमेशा याद रखना

जिंदगी में गर कभी 

धन का नुक़सान हो जाए

या व्यापार में हो धोखा।


जिक्र इसका कभी

किसी से ना करना

अगर गलती से कभी

ये बता दिया किसी को

लोग भागेंगे दूर आपसे,

कहीं मांग ले ना पैसा।


अपनी निजी जिंदगी के

मुद्दे और समस्याएं

कभी किसी को ना बताएं

बताएगा ना हल कोई इसका

पीठ पीछे आपका मजाक

वो उड़ा सकता

ये चाणक्य की है नीति।


इसे हमेशा याद रखना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract