STORYMIRROR

Pratibha Jain

Romance

3  

Pratibha Jain

Romance

हमें प्यार में ज़िद नहीं

हमें प्यार में ज़िद नहीं

1 min
170

हमें प्यार में ज़िद नहीं,

तेरी हाँ में हाँ करना है।

कभी ख़ुशी कभी गम,

रिश्ते की बुनियाद खड़ी करना है।

अपने प्यार से सावन की बरसात करना है,

उधड़े रिश्तों पर तुरपाई करना है।

कच्ची पक्की यादों की कहानियां लिखनी है।

हमें प्यार में ज़िद नहीं,

तेरी हाँ में हाँ करना है।

हमें न गुलाब, न चॉकलेट चाहत है

न वेलेंटाइन पर महंगे तोहफे दो

बस साथ रहे हम

ऐसा फरवरी में वादा दो?



రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Romance