STORYMIRROR

Milind Gopal

Romance Tragedy

3  

Milind Gopal

Romance Tragedy

हमे आता नहीं

हमे आता नहीं

1 min
9

कह दिया उनसे की दूर चली जाये नज़रों से

यूं उनको देख मोहब्बत ना करना हमें आता नहीं


जो बरसात मे आये है तो भींग कर भी जायेंगे

यूं सबके सामने आँख भिगोना हमे आता नहीं

वो तो सबसे नूर थी मेरी आंखों का गुरुर थी

अब जो सामने आये तो रास्ता बदल लूँ मैं

यूं झूठों की तरह मुस्कुराना हमे आता नहीं

कह दिया उनसे की दूर चली जाये नज़रों से

यूं उनको देख मोहब्बत ना करना हमें आता नहीं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance