हमारे शिक्षक और हमारा जीवन
हमारे शिक्षक और हमारा जीवन


शिक्षक है ज्ञान के आधार,
जीवन नैय्या करवाते पार।।
जो करते है शिक्षक से प्यार,
वही करते है सपने साकार।।
शिक्षक की महिमा है निराली,
उनके बिना जीवन है खाली।
जिसने भी सफलता पा ली,
उसने गुरु आज्ञा कभी नहीं टाली।।