STORYMIRROR

praveen ohdar

Action

3  

praveen ohdar

Action

हमारे चिकित्सक

हमारे चिकित्सक

1 min
180

थक गए कंधे हमारे

बोझ फिर भी हम उठाए

क्या गुजरती है कहो

हम किसको ये बताएं

ढेर है बीमारों का

अनार यहाँ कम है

इलाज किसका छोड़ दे कहो

किसको खिलाएं किसको बचाएं

मानते है यहाँ सब हमें

भगवान से भी बढ़कर जैसे

पर है इंसान भी चिकित्सक

आप सब को कैसे जताएं

रात दिन हम है लगे

सुख चैन छोड़ के

सोचते हैं बीमार सभी

स्वस्थ खुश होकर जाएं

जान हममें से भी कई की 

अनेकों अब तक जा चुकी है

आप अपनी हमदर्दी जरा

हम सबों को भी दिखाएं

अच्छे बुरे सभी जगह मिलेंगे

अपना भरोसा आप मत डिगाए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action