STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Tragedy

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Tragedy

हम उन्हें भुला ना सके

हम उन्हें भुला ना सके

1 min
436

दिल के घाव कभी दिखा ना सके 

हम आज तक उन्हें भुला ना सके 

गुलाबी खुशबू से महकता तन बदन 

उसकी गिरफ्त से खुद को बचा ना सके

वो चले गये थे एक दिन रूठकर हमसे

तो जिंदगी भर उन्हें कभी बुला ना सके 

एक छुअन से सिहर जाता था ये बदन

वैसी छुअन हम फिर कभी पा ना सके

जिस मुस्कान से सजती थी महफिलें

उसी मुस्कान पे सब कुछ लुटा बैठे 

जिस गली में उनका ठिकाना था कभी

उस गली से हम अपना दिल लगा बैठे 

कतरा कतरा कर टूटता रह गया दिल 

इश्क ए मलहम से भी उसे जुड़ा ना सके।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance