STORYMIRROR

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Action Classics

4  

Brijlala Rohanअन्वेषी

Romance Action Classics

हम तुम्हारे हैं सनम

हम तुम्हारे हैं सनम

1 min
415

बहुत प्यार करते हैं तुमसे हम ,

तुम हमारी और हम तुम्हारे हैं सनम, 

तुम मेरी जान हो मेरी जानम !


धड़कन में बस गई हो तुम,

हररोज लगती हो नई - नई तुम, 

परियों की रानी और

आसमां की आरमां हो तुम,


जिसका रिश्ता हमसे जुड़ गई

मेरी काफ़िला हो तुम,

बहुत प्यार करते हैं तुमसे सनम,

हम हैं तुम्हारे और तुम हमारी हो जानम !


आओं न चले हम इस दुनिया से कहीं दूर हम, 

जहाँ हो सुकून और शांति के साथ

तुम्हारी बाँहों में मेरी जिंदगी,

आओ न कुछ वक्त

एक-दूसरे के साथ बिताएं हम !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance