हम तीन भूत
हम तीन भूत
हम तीन भूत...
जब इंसान पर हावी होते हैं
इंसान खुद को भूल जाता हैं
जब होश आता इंसान को
तब तक देर हो जाती हैं
हम तूफ़ान लेकर आते हैं
जब इंसान पर हावी होते हैं
हम तीन भूत ।
हम तीन भूत ...
गुस्सा, ईर्ष्या और नफरत
हम तीनों के कारण
कोई खूनी बन जाता हैं
कोई खून हो जाता है
एक दूसरे का नाश करने लग जाता हैं
एक दूसरे को निंदा करने लग जाता हैं
गुस्सा, ईर्ष्या और नफरत
हम तीन भूत ।
हम तीन भूत ...
बड़े ही खतरनाक है
हम भटकते हैं किसी इंसान के तलाश में
या खुद इंसान हमें आमंत्रित करते हैं
गुस्सा, ईर्ष्या और नफरत
हम तीनों एक दूसरे का हाथ नहीं छोड़ते हैं
कोई भी पंडित बोलो या बाबा
आज तक नहीं हरा पाया हमें
बड़े ही खतरनाक है
हम तीन भूत ।
