STORYMIRROR

सागर जी

Inspirational

4  

सागर जी

Inspirational

हम नही हारेंगे

हम नही हारेंगे

1 min
430

कितना भी डरा ले,

कितना भी धमका ले।

कितने ही रौब जमा लें,

आज हमको आज़मा ले।

सुन ले ख़ौफ के सौदागर,

हम नही हारेंगे।।


कष्ट सह लेंगे हम,

घर पर रह लेंगे हम।

अकेले गुज़ार लेंगे हम,

भूख-प्यास भी सह लेंगे हम।

सुन ले ख़ौफ के सौदागर,

हम नही हारेंगे ।


दूरियां बढ़ा दें चाहे हमारी,

खुशियां छीन ले चाहे सारी।

दुखी हो जाए सारे संसारी,

विपदा आ जाए चाहे भारी।

सुन ले ख़ौफ के सौदागर,

हम नही हारेंगे ।।


कुछ दिन घर पर रह लेंगे,

सामाजिक दूरियां बढ़ा लेंगे।

सारे शिष्टाचार निभा लेंगे,

कुछ शौक़ अपने घटा लेंगे।

सुन ले ख़ौफ के सौदागर,

हम नही हारेंगे।।


अच्छी आदतें अपनाएंगे,

भारत को जग का सिरमौर बनाएंगे।

कुछ लोग तोड़ने की तो कोशिश करेंगे,

न थकेंगे, न रुकेंगे, डटकर तुझसे लड़ेंगे।

सुन ले ख़ौफ के सौदागर,

हम नही हारेंगे ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational