हम हारना नहीं जानते
हम हारना नहीं जानते
एक देशव्यापी सपना आज
साकार होते होते ढ़ह गया
चंद्रयान का यह भव्य सफर
पूरा होते-होते रह गया
मंजिल तक पहुंचकर लड़खड़ाने का
दर्द सब नहीं हैं जानते
जिन्होंने जी जान से कोशिश की है
वही हैं इसको पहचानते
जी-जान से कोशिश करना भी
अपने आप में एक सफलता है
जिन्होंने राहें ही ना ढूंढी हों
उन्हें मंजिल का क्या पता है
राहें हमने ढूंढ ली है तो मंजिल भी
एक दिन मिल जाएगी
आज हौसला जरूर उदास है
पर कल उम्मीद मुस्कुराएगी
हमारे यही वैज्ञानिक कल फिर
देश का गौरव गान लिखेंगे
धरती हो या चांद हर जगह
भारत के ही कीर्तिमान दिखेंगे
यही है देश के असली नायक
यह विश्व को है बतलाते
चाहे जितनी ठोकरे लग जाए
हम हारना नहीं हैं
हम हारना नहीं जानते
