STORYMIRROR

Pramila Singh

Inspirational

3  

Pramila Singh

Inspirational

हम हारना नहीं जानते

हम हारना नहीं जानते

1 min
252

एक देशव्यापी सपना आज

साकार होते होते ढ़ह गया

चंद्रयान का यह भव्य सफर

पूरा होते-होते रह गया

मंजिल तक पहुंचकर लड़खड़ाने का

दर्द सब नहीं हैं जानते

जिन्होंने जी जान से कोशिश की है

वही हैं इसको पहचानते

जी-जान से कोशिश करना भी

अपने आप में एक सफलता है

जिन्होंने राहें ही ना ढूंढी हों

उन्हें मंजिल का क्या पता है

राहें हमने ढूंढ ली है तो मंजिल भी

एक दिन मिल जाएगी

आज हौसला जरूर उदास है

पर कल उम्मीद मुस्कुराएगी

हमारे यही वैज्ञानिक कल फिर

देश का गौरव गान लिखेंगे

धरती हो या चांद हर जगह

भारत के ही कीर्तिमान दिखेंगे

यही है देश के असली नायक

यह विश्व को है बतलाते

चाहे जितनी ठोकरे लग जाए

हम हारना नहीं हैं

हम हारना नहीं जानते



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational