STORYMIRROR

हिन्दुस्तान होना चाहिए

हिन्दुस्तान होना चाहिए

1 min
14K


हिन्दू हो या मुसलमान

सम्मान होना चाहिए

मानवता का हर हाल में

गुणगान होना चाहिए


धार्मिक होना मनुष्य का

बड़े गर्व की बात है

पर मानवता का सदा

सर्वोच्च स्थान होना चाहिए


न्याय ,दया ,और धर्म

हर इंसान के अन्दर रहे

इंसान को सबसे पहले

इंसान होना चाहिए


खतरे में सबका धर्म है

इस नफरत के बाजार में

इसलिए प्रेम का बरसता

दिल में प्यार होना चाहिए


बात जब हो देश की

वतन की आबरु के लिए

हर दिल में केवल बसा

हिन्दुस्तान होना चाहिए


हिन्दुस्तान होना चाहिए



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama