STORYMIRROR

Shyam Kunvar Bharti

Classics

3  

Shyam Kunvar Bharti

Classics

हिन्दी शीव भजन-14-तू है भोला भंडारी

हिन्दी शीव भजन-14-तू है भोला भंडारी

1 min
320

जन्मो जन्म से शिव तेरा मै पुजारी।

कर दो कृपा तू है भोला भण्डारी।

कालो के काल तुम्ही हो।

अनाथों के नाथ तुम्ही हो।

देवो मे महादेव तू है त्रिपुरारी।

कर दो कृपा तू है भोला भण्डारी।

चरण मे छोड़ शिव बोलो कहा जाऊ|

तेरे शिवा जग किसी कुछ न पाऊँ।

तेरी कृपा परूँ होगी कमाना हमारी।

कर दो कृपा तू है भोला भण्डारी।

गौरा के स्वामी तुम हो।

जगत अंतर्यामी तुम हो।

जनम मरण रहती हाथो तुम्हारी।

कर दो कृपा तू है भोला भण्डारी।

ब्र्म्हा ने पूजा तुमको है।

विष्णु ने पुजा तुमको है।

तुमको पूजे शिवदानी सारा संसारी।

कर दो कृपा तू है भोला भण्डारी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics