STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Inspirational Others

4  

Bhavna Bhatt

Inspirational Others

हिन्द की सेना

हिन्द की सेना

1 min
252

अपनी सेना

हिमालय सी अडिग है

हिन्द की सेना

हिमालय सी 

दुश्मनों के सामने अडिग

हर परिस्थिति में

अविचल खड़ी है

श्रीफल सा कठोरता है

मगर भीतर सेना 

कोमल हृदय उसका 

देशप्रेम से भरा है

दुश्मनों के लिए

यमराज का रूप है

आसमान सर पे और

धरती परिवार है 

आन-बान-शान देश के

प्रति समर्पित करते है

भीतर लहराता देश का जज्बा

अथाह देशप्रेम

फिर भी सेना के

चेहरे पर थिरकती भावना

एक प्यारी सी

मीठी सी मुस्कान

ऐसी हिन्द सेना को

दिल से सलाम..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational