STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

4  

Bhavna Bhatt

Others

लिखने का डर

लिखने का डर

1 min
360


अक्सर मेरी कलम यही सवाल करती है,

लिखते-लिखते डर सा क्यों लगता हो.


यूँ तो लिखती हूँ मैं हर पल दिल की भावना,

क्या कोई मेरी लिखी बातों को समझेंगे.?


मैं रो पड़ती हूँ, काग़ज़ भी भीग जाता है ,

यूँ डर से मेरे होंठों पे चुप्पी छा जाती है.


जाने दिल की सुनूं या दिमाग की मान लूँ

नन्ही कली सी डर के सहम सी जाती हूं.


एै कलम,न हो परेशान,मै भी तुझ जैसी हूँ

तुझ जैसे ही डरकर मै हर रंग में रंग जाती हूँ।


Rate this content
Log in