STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

4  

Bhavna Bhatt

Others

श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि

1 min
676


लताजी की संगीत की बेला 

आज उनके साथ शांत हो गई

लताजी को आज हमने खो दिया

शोक लहर सारे जग में छा गया


मात शारदे कंठ विराजते थे

सरगम के सूर बिखर गई

लताजी को नमन करते हैं

छोड़ गये बस रोना-धोने को


गीत उनके अमर बनकर रह गई

कोयल-सी वह मीठी बोली थी

कानों में मिश्री घोल जाती थी

अब संगीत सूना बनकर रह गया


वाणी से रसधारा बहती थी

आज सबकुछ खत्म हो गया है

दिलसे उनको नमन करते हैं

लताजी को श्रद्धांजलि देते हैं


भारत रत्न लताजी को मिला था

हिन्दूस्तान का मान बढ़ाया था

पद्म विभूषण भी मिला था

आज सबकुछ खत्म हो गया


भावना गमगीन हो गई है

गीतों भी सब बिखरे हुए हैं

स्वर साम्राज्ञी कहलाती थी

सात सुरों की मल्लिका थी।


Rate this content
Log in