अनुपम
अनुपम
1 min
172
अनुपम दिलेर बनकर मिलते हैं
पर सब दिलेर कहां होते है
ये जिंदगी में
खुशियों के संग गमों का फेरा होता है
अच्छाई के संग बुराई भी होती है
हर कोई तो अनुपम नहीं होते
भावना समझने की बात है
जब ठेस लगती है
अपनों से दिल को तब
बाहर से मुस्कराना और
दिल रोता है
अनुपम हर कोई
नहीं होते पर
साफ हृदय अनुपम ही हैं...
