विश्व हिंदी दिवस
विश्व हिंदी दिवस
आज विश्व हिंदी दिवस है
भारत की शान हिंदी है
राष्ट्रीय भाषा हिंदी है
आन बान और शान हिंदी है
बोलो तो मीठी सी है
हमारी प्यारी हिंदी है।
कहीं स्पष्ट हिंदी है
तो कहीं मिली जुली हिंदी है
कहीं तो मिक्स हिंदी है
सुनने में हिंदी अच्छी लगती है
भावना के भावों में हिंदी है
अभिलाषा सबकी हिंदी है।
छंद - कविता - दोहा - चौपाई
सब हिंदी में लिखते हैं
और सभी को भाती हिंदी है
कानो में मिश्री घुल जाती है ।
भारत की दुलारी हिंदी है
कहते सभी मातृ भाषा है
विश्व में नाम कमाया है
सीधी सादी हमारी हिंदी है।
