किसी के दिल की आवाज
किसी के दिल की आवाज
1 min
323
फूलों की महक तो पसंद है,
पर कांटों की चुभन डराती है.
बरखा गिरे तो पसंद आती है,
पर बाढ़ रुद्र रूप धरे तो डराती है।
भावना हर चीज सीमा में अच्छी लगे हैं
पर सीमा लांघे तो दुःखी करती है।
पर्वत दूर से ही अच्छे लगते हैं,
पास जाये तो उंचाई से भय लगता है।
दूसरों का सुख देख ईर्ष्या होती है,
उसकी तरह जीना मुश्किल लगता है।
