STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Others

3  

Bhavna Bhatt

Others

कविता दिन

कविता दिन

1 min
116

अपने दिल के भावों लिख रही हूं,

मैं कविता लिखना चाहती तो हूं।


अल्फाज़ों भरपूर हैं पर समझते नहीं,

पसंद नहीं या कविता नहीं पता नहीं।


पहचान मेरी यहां भावना भट्ट तो है,

 कविता मेरी पसंद कहां सभी को है।


आज विश्व कविता दिवस जो है,

सभी को शुभकामनाएं देते हैं।


मां शारदे की आराधना कविता है,

शब्दों की बौछार ये कविता है...



Rate this content
Log in