हे वीर तेरे शौर्य से तेरा पहचान होगा
हे वीर तेरे शौर्य से तेरा पहचान होगा
आज कठिन है जो वह कल आसान होगा
कदम बहाने से कदमों में सारा जहान होगा
छटेगा घोर अंधेरा खुला आसमान होगा
नीब की पत्थर साबित तेरा अपना काम होगा
हे वीर तेरे शौर्य से तेरा पहचान होगा।।
बुनियादी में तूम जरा परेशान होगा
मुश्किल धड़ी में ना साथ तेरा जहान होगा
हौसला रख खुश रहो और बढ़ो बढ़ते रहो
बढ़ने से ही तेरा समस्या का समाधान होगा
हे वीर तेरे शौर्य से तेरा पहचान होगा।।
सुबह हुआ है तो जरूर शाम होगा
रख भरोसा भगवान पर बिगड़ा भी काम होगा
तेवर ना कड़क कर नहीं तो नुकसान होगा
कोई समस्या नहीं जिसका ना समाधान होगा
हे वीर तेरे शौर्य से तेरा पहचान होगा।।
