हौसला
हौसला
हवाओं से लड़कर दीया जलता है
अंधेरी रातों में वह उजाला भरता है
जो मुश्किल वक्त है तो क्या हुआ
लड़ने का विकल्प हमेशा रहता है।
जो बुझ गये दीये वो कुछ और थे
लड़ने वालों का रातों पे राज रहता है
अगर हौसले हों फौलादी तो
हर मुश्किल का हल निकलता है