हौंसला :Own Will Power
हौंसला :Own Will Power
अभी तो शुरु हुई है ज़िन्दगी
की ज़ंग, ऐ राही !
थोड़ा मुस्कुरा,
निराशा के धूल तो चेहरे से हटा,
ज़रा ठहर
थोड़ी गहरी साँस तो ले
थोड़ी धड़कनें और बढ़ा
थोड़ा जज़्बा और दिख़ा
थोड़े हौसले के ग़ोते और लगा
ये हौसला अपना ही तो सरमाया है,
इसके बरसात में ख़ुद को और भिगा,
पर याद रख
यूँ आसानी से उकेरे नहीं जाते
इतिहास के पत्थरों में नाम
थोड़ा अंगारों में पाँव और जला
अपनी जिजीविषा की ज्वाला को
उसकी पराकाष्ठा तक पहुँचा
मत भूल ए राही
हौसला है वो फ़लसफ़ा जो हार को जीत
और मौत के आगोश से भी इंसान को
ज़िंदगी के मोहब्बत में फ़ना करती है।