तू मेरे दिल का खास है
तू मेरे दिल का खास है
सुख में तू
दुख में भी तू साथ है
तू है तो जिंदगी में
थोड़ा सा मिठास है।
कड़वापन जो है थोड़ा सा
तेरे आने से उसके भी
स्वाद में बदलाव है।
चोटी है तू
पर लंबी तेरे सोच
सोच से तेरा पहचान है,
हसाती भी तू
रुलाती भी तू
तेरे में कुछ तो बात है।
बिना मुझे पूछे
मेरे जिंदगी के बारे में जाननेवाले
तेरे जज्बे को सलाम है।
मन के अंदर को दिखाती नहीं
ना ही तू कुछ छुपाती है
यह रुत्वा है तेरा महान
कुछ कहने को अब हैसियत
नहीं है मेरा
तू तो बस मेरे दिल के करीब है
मेरे दिल का खास है।
