पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं
पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं
1 min
174
पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं
ख़्वाब जो देखे मगर सजाया नहीं
यूं तो रास्ते बहुत थे
हमारे सामने पर
कोई आसान रास्ता हमें मिला नहीं।
भाव जो थे वह निकले नहीं
अंतर में दवाएँ उन्हें रख लिए
जिंदगी की इस आम काम को
बखूबी निभाया मुझसे गया नहीं।
पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं
सपने जो देखे मगर सच हुए नहीं।
