STORYMIRROR

Sandiponi Tasha

Others

2  

Sandiponi Tasha

Others

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

1 min
173

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

ख़्वाब जो देखे मगर सजाया नहीं

यूं तो रास्ते बहुत थे

हमारे सामने पर

कोई आसान रास्ता हमें मिला नहीं।


भाव जो थे वह निकले नहीं

अंतर में दवाएँ उन्हें रख लिए

जिंदगी की इस आम काम को

बखूबी निभाया मुझसे गया नहीं।

पत्र जो लिखा मगर भेजा नहीं

सपने जो देखे मगर सच हुए नहीं।


Rate this content
Log in