रेखा
रेखा
कला और विज्ञान के मध्य
एक रेखा का होना
उसे मापना
एक कला या विज्ञान।
गाँव की पगडंडी पर
साइकिल के निशान
आती हुई या जाती
किसान की मुट्ठी में बीज।
ख़र्च या उसकी ज़िद
रोटी का गोल बनना
तवे का होना या आग की आँच।
शब्दों का एक पूरा आकाश
वाणी संग स्वर
धुरी या गुरुत्वाकर्षण।
फूल के संग ख़ुशबू
बादल संग बिजली
दिन में सूरज का होना
रात में चाँद का निकलना।
बारिश की ब
ूँदों से
मिट्टी का महकना
पौधे का ज़मीन से जुड़ना
प्रमाणित या संभावना।
बच्चे का रोना
उसकी भूख या प्रेम
हँसी से होठों का खींच जाना
एक नियम या संयोग।
आँसू का आँखों से जुड़ना
ढ़लना या गिरना
साँसों में हवा का होना
पाना या खोना।
मन के साथ संवेदना
दिमाग़ का यादों से जुड़ना
अतीत या वर्तमान।
रेखा से एक
चित्र का उभरना
प्रवृति या मेल
रेखा एक नियम
षड्यंत्र नोकझोंक या प्रतिष्ठा।