हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया
हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया
हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया, हम सिर्फ तुम्हीं से प्यार करते हैं।
बड़े आदर से भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को याद करते हैं।
भूला नहीं सकते कभी हम, पुलवामा के अमर शहीदों को,
ये सारे वीर सपूत मिलकर, भारत को आबाद करते हैं।
हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया………….
मुझे कहां दिख रहा है, प्यार मुहब्बत का इससे बड़ा रूप?
इसमें शीतल छांव भी है, और दिख रही है हमें गुलाबी धूप।
आज ही के दिन, शहीद ए आजम ने दी थी पावन शहादत,
इस शहादत पर आज, भारत माता कैसे रह सकती है चुप?
हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया…………….
पुलवामा का घाव अभी बिल्कुल हरा है, बिल्कुल नहीं भरा,
अपने हर शहीद को, भारतवासी कोटि कोटि नमन करते हैं।
अश्रुपूर्ण नेत्रों से, श्रद्धा सुमन अर्पित कर
रहे हैं कोने कोने में,
सर झुकाकर, हाथ जोड़कर अभिनंदन और वंदन करते हैं।
हैप्पी वेलेंटाइन डे इंडिया……………
