हैप्पी बर्थडे
हैप्पी बर्थडे
"Prompt 30"
आज लव का बर्थडे है,
उसके दोस्त आए हैं।
लव बहुत खुश है,
क्योंकि गिफ्ट बहुत आए हैं।
चॉकलेट केक देखकर बच्चे,
उत्सुक है उसको खाने को।
बोल रहे हैं लव से बच्चे,
दे दो केक हमें खाने को।
बड़ी शान से लव ने काटा,
बर्थडे केक पांचवा वाला।
सारे बच्चों को तब बांटा,
केक क्रीम चॉकलेट वाला।
बजी तालियां जोर-जोर से,
बोल रहे सब हैप्पी बर्थडे हैप्पी बर्थडे !
हैप्पी बर्थडे टू यू लव।
बर्थडे पार्टी खत्म हो गई,
चले गए अपने घर सब।
