हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
जो समय समय पर बदलते रहते हैं
जो अपने कामों से मतलब रखते हैं
जिन्हे कोई परवाह नहीं किसी से
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
सड़क पे बैठे हुए भीखारी
रास्ते में नंगे पाओ चलते अनाथ बच्चा
इनका खून हो जाये किसी को परवाह नहीं
लेकिन किसी फ़िल्म स्टार का हो जाये
तो बड़ी हंगामा मच जाती हैं
हैं तो कितनी बेपरवाह हैं यह लोग
हैं ना कितनी मतलबी ये दुनिया
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया
जो अपने ज़रुरत के लिए
अपने भाई से लड़ जाते हैं
हैं ना कितनी मतलबी दुनिया।
