STORYMIRROR

Mahendra Kolhatkar

Horror

2  

Mahendra Kolhatkar

Horror

हाय कोरोना

हाय कोरोना

1 min
22

हाय कोरोना

हाय कोरोना तू

कितना घिनोना

तू बड़ा आक्रमक

बिना गोला बारुद के

मचाया दहशत !!१!!


हाय कोरोना तूने

मुश्किल कर दिया जीना

अच्छों का निकाल दिया पसीना

सुनता नहीं किसी का रोना

नहीं चलता कोई बहाना !!२!!


हाय कोरोना तेरा

बड़ा लंबा सफर

मचाया ऐसा कहर

जीना हुआ दुश्वार

जीते जी पिलाया जहर !!३!!


हाय कोरोना तुझे

पता नहीं करूना

मुश्किल है मनाना

अर्जी है दया की

मर्जी है जीने की !!४!!


हाय कोरोना मतकर सर्वनाश

लगा रखें जीने की आस

काफी हुआ अहसास

दिलाते हैं विश्र्वास

अब नहीं कोई बकवास !!५!!


हाय कोरोना बडी हुई कशरत

मतकर जीदंगी से शरारत

मरनोपरांत लाश होती बेवारस

दुनिया करती केवल अफ़सोस

किसी को होता नहीं विश्वास !!६!


हाय कोरोना लगा दिया वाट

परिवार हो गया बर्बाद

पहुंचा दिया शमशान घाट

कायम रह गई यादगार

मत आना भविष्य में अगली बार!!७!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Horror