STORYMIRROR

Rekha gupta

Inspirational

2  

Rekha gupta

Inspirational

हाथों की ताकत

हाथों की ताकत

1 min
250

परिश्रम है जीवन का परम आधार

श्रम बिन मिले न रोटी न अचार

हाथों के श्रम की ताकत से

हो सकता है मुट्ठी में सारा संसार ।


पर्वत, चाँद, सितारे और आसमान

बड़े बड़े तूफानों को झेल जाता है इंसान

हाथों में हुनर हो कुछ करने का तो

जीवन नैया में श्रम करता पतवार का काम।


मेहनत के दम से बदलती है

किस्मत और हाथों की लकीरें

मजबूरी नहीं मज़बूती जीवन है

श्रम से तोड़ दो राह की सब जंजीरें


इन दो हाथों के दम से

मुश्किल काम होते आसान

धरती के गर्भ से निकलता हीरा

जीवन बगिया में आए मुस्कान ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational