STORYMIRROR

Dr.Pratik Prabhakar

Drama

3  

Dr.Pratik Prabhakar

Drama

हार है

हार है

1 min
111

कोई मोटा,

खाता पीता 

कोई बीमार है 

क्या यही

क्या यही प्यार है ?


जब साथ हो पूरी ,

तो क्यों बातें अधूरी 

कोई एक क्यों जीते ?

एक की हमेशा हार है 

क्या यही प्यार है ?


जब एक दूजे पर ना विश्वास 

ना रहे एक दूजे के खास 

किसी के लवों पर हंसी 

किसी के नैनों में बाहर है

क्या यही प्यार है ?


ऐसा प्यार किस काम का 

नहीं करना हमें बस नाम 

अब रहा नहीं सौदा स्नेह का

बस काम निकालने का व्यापार है

क्या यही प्यार है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama