STORYMIRROR

Amit Kumar

Inspirational

3  

Amit Kumar

Inspirational

गुरु कृपा

गुरु कृपा

1 min
537


मैं अदना सा इंसान

आप हो बड़े महान

मेरी कमियों को

कर ज़ाहिर मुझ पर

मेरी क़ाबिलियत को

दिया निखार


अज्ञान की बेड़ियों को

आपने बना दिया

मेरा कर्मस्थल

कर कमलों की आपके

मुझे मिली धूलि वरदान


आपकी ही नैमत है

जो जाना है

जग को मैंने

खुद को मैंने

आपने कर दिया

अपनी प्रीति से

मेरा मार्ग आसान


अंधकार को मेरे जीवन के

उजाला दिया मुझे ज्ञान का

स्नेह दिया अभिमान का

खुद में जलकर रोशन करना

दूसरों के जीवन को

सच कहूं आपने बढ़ा दिया है

आज मेरा मान


मैं अदना सा सेवक हूं

आपका मेरे गुरुवर

प्रथम नमन मेरा माँ को

फिर आपका है अभिन्दन

सब तो मैंने पाया है आपसे

मैं क्या आपको दे सकता हूं

सूरज को रौशनी दिखाना

कभी न होगा मेरा काम


मेरी बुझी हुई ज़िन्दगी में

उम्मीद का चराग़

जलाने वाले

मेरे पतझर जीवन में

प्रेम सुधा बरसाने वाले

आपकी कीर्ति संसार में

सदैव सूर्य की पताका सी

लहराती रहे

आने वाली पीढ़ियाँ भी

मेरा कथन दोहराती रहे

एक सामान्य से शून्य को

आपने दिशा दी

अपनी गुरु कृपा की

मेरा जीवन धन्य हुआ

जो धूलि बन सका

इन गुरु चरणों की

मैं अज्ञानी मूर्ख

निपट कोरा मेरा मन

भुला देना मेरी भूल को

ग़र भूल से कभी

जाने अनजाने दुःख गया हो

आपका मन....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational