STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

3  

Neerja Sharma

Inspirational

गर्मियों की छुट्टियाँ

गर्मियों की छुट्टियाँ

1 min
263

2020 ऐसा आया संग अपने करोना लाया 

घर में हो गए सब बंंद, कोई मज़ा न आया।


मार्च से करोना-लहर ने जो कहर मचाया 

2021का अप्रेल यूँ ही बंदगी में बिताया ।


सोचा था अगले साल छुट्टियों में खूब घूमेंगे

अगली पिछली सब कसर भी पूरी कर लेंगे।


लगता है गर्मियों की छुट्टियाँ बेकार जाएगी।

मास्क व स्नेटाइजर में बंध व धुल रह जाएगी


बहुत हुआ प्रभु अब हम पर तरस खाओ

करोना की मुसीबत से हमें अब बचाओ।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational